पटना

एकंगरसराय बाजार की सड़कों पर रोज दिन लगता है महाजाम


लॉकडाउन में सड़क जाम स्थानीय प्रशासन की दिखती है लापरवाही

एकंगरसराय (नालंदा) (संसू)। एकंगरसराय बाजार में लॉकडाउन रहने के बावजूद भी आये दिन भीषण सड़क जाम की समस्या बनी हुई रहती है, एकंगरसराय बाजार में आये दिन छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारों से आमलोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। एकंगरसराय बाजार में लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। पैदल चलने वाले लोगों को भी एकंगरसराय बाजार पार करने में घंटों समय लग जाता है।

सड़क जाम का मुख्य कारण बाजार में दोनों तरफ बने फुटपाथ को फल-सब्जी एवं दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर ली गई है। सड़क जाम रहने के कारण पैदल चलने वाले लोगों का छोटे-बड़े वाहनों के चालकों एवं फुटपाथ दुकानदारों व यात्रियों के बीच अक्सर तू तू- मैं मैं होते रहता है। कभी-कभी तो झगड़ा व मारपीट तक की नौबत आ जाती है। सड़क जाम से छोटी-छोटी घटनाएं अक्सर बाजार में घटते रहती है। सड़क जाम में फंसकर वाहन व यात्री घंटो सड़क पर कराहते रहते हैं, सड़क जाम देखकर पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहती है।

कभी-कभी भीड़ में माननीय सांसद, मंत्री, विधायक समेत आला अधिकारियों भी फंस जाते हैं। सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन भी इस सड़क पर नहीं निकल पाते हैं। वह लोग भी सड़क जाम खत्म होने का इंतजार करते रहते हैं।

सड़क जाम हटने के बाद लोग एक झलक देने के लिए सड़क पर निकलते हैं। लोगों का कहना है लॉकडाउन रहने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन मौन धारण कर तमाशा देखते रहता है, जबकि 5 मई से 26 मई तक सरकार द्वारा लॉकडाऊन लगा दिया गया है। उसके बावजूद भी बाजारों में बेतहाशा भीड़ व सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही है। इससे साफ दिखता है कि स्थानीय प्रशासन लापरवाह व अति संवेदनहीन है।