अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी जोन) ब्रज भूषण सोमवारको अपराह्नï मिर्जामुराद थाने पहुंचे। थानेके अभिलेखोंका अवलोकन करने के बाद महिला हेल्प डेस्क कक्षका निरीक्षण किया साथ ही हाइवेपर अपराध नियंत्रण हेतु कठोर कदम उठानेके लिए पुलिस कर्मियों आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं दूसरी तरफ किसान आन्दोलनको देखते हुए क्षेत्रके किसानोंसे वार्ता कर उनकी समस्याओंको सुननेके बाद पुलिस कर्मियोंके रूप उन्होंने बैठक कर कार्योंकी समीक्षा की।
एडीजी ब्रज भूषण सोमवारको दोपहरमें पुलिस कप्तानके संघ मिर्जामुराद थाने पहुंचे थे। उन्होंने थानेके कार्योंकी समीक्षा की। समीक्षाके दौरान उन्होंने हाइवेपर पेट्रोलिंग कर चोरी, छिनैती पशु तस्करी आदि घटनाओंपर अंकुश लगाने की शसत हिदायत दिया। इसके अलावा हादवेपर नो इन्ट्री खुलनेके दौरान लम्बा जाम लग जाता है इसके लिए रात्रिमें पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाय। गश्तमें शामिल पुलिस कर्मी कतार बद्ध तरीकेसे वाहनोंको खड़ा करायेंगे और उनके आवागमनके मार्गपर अतिक्रमणको हटायेंगे। इस दौरान थानेमें मौजूद किसानोंके साथ वार्ता कर उनकी समस्याओंसे रूबरू हुए। किसानोंका कहना था कि छुट्टïा पशुओं और नीलगायके आतंकको देखते हुए हाइवेपर कट बनानेकी बात रखी। इसके बाद गौर गांव की महिला ग्राम प्रधान सरोज सिंहके सहयोगसे सौन्दर्गीकरण कराये गये थानेमें बने महिला हेल्प डेस्क कक्षका भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ नितेशप्रताप सिंह थाना प्रभारी सुनील दत्त दूबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, किसान नारायण प्रताप सिंह, अशोक सिंह, रूप नारायण पटेल, रामसखा त्रिपाठी, सुरेश राठौर, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पन्ना लाल पटेल, श्याम लाल मौर्य समेत दर्जनों किसान उपस्थित रहे।