News TOP STORIES नयी दिल्ली

एन.वी. रमना होंगे देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश, CJI बोबडे ने सरकार से की सिफारिश


सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज एन.वी. रमना देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे ने केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के रूप में एन.वी. रमना के नाम की सिफारिश की है। चीफ जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस रमना को 17 फरवरी, 2014 को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया था।

जस्टिस रमना 24 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे। इस बारे में एक सूत्र ने बताया, चीफ जस्टिस बोबडे ने केंद्र को एक पत्र भेजकर न्यायमूर्ति रमना को अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में पुष्टि की है। चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस रमना का कार्यकाल 16 महीने से अधिक का होगा। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस बोबडे को पत्र भेजकर उनकी सिफारिश मांगी थी।

सरकार ने चीफ जस्टिस से उनके उत्तराधिकारी की सिफारिश करने के लिए कहा था। उच्च न्यायपालिका के सदस्यों की नियुक्ति के संचालन की प्रक्रिया के अनुसार, “भारत के मुख्य न्यायाधीश के लिए नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश की होनी चाहिए जो इस कार्यालय के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते हैं।”