पूरे उत्तरप्रदेश में अपने फुटप्रिंट का विस्तार करते हुए एमजी मोटर इंडिया ने प्रयागराज में अपने शोरूम के भव्य उद्घाटन की घोषणा की है। रिबन काटने की औपचारिक रस्म में लोकसभा सांसद केसरी देवी पटेल मुख्य अतिथि थीं। इस उद्घाटन के साथ कार निर्माता अब उत्तर प्रदेश में कुल 14 केंद्रों का संचालन कर रहा है। कार निर्माता के पास अब पूरे भारत में कुल 250 केंद्र हैं और इस साल के अंत तक उसका लक्ष्य अखिल भारतीय स्तर पर रिटेल उपस्थिति को 300 केंद्रों तक बढ़ाने का है। एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर-सेल्स राकेश सिदाना ने लॉन्च पर कहा, एमजी प्रयागराज का उद्घाटन भावी ग्राहकों के लिए अपनी रिटेल मौजूदगी को विस्तार देने की हमारी योजना से जुड़ा है।