उत्तर प्रदेश

एमपीमें दबोचा गया यूपीका लुटेरा


आजमगढ़ (ह.स.)। मध्य प्रदेशमें दबोचा गया यूपी का लुटेरा ईनामियां बदमाश है। पुलिस ने उसे सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। साथ ही मध्य प्रदेश की पुलिस यूपी की पुलिस से उसके सम्बन्धों की पड़ताल करने में जुटी हुई है। यह मामला उस समय और भी गम्भीर हो गया है जबकि आत्म समर्पण न करने की वजह से मध्य प्रदेश की पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक चलाये। हुआ यह कि गुरूवार को सुबह यूपी के झांसी पुलिस के पिपरी बाजार थाने की पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त एक बदमाश के बारे में यह सूचना मिली कि वह घातक हथियारों से लैस होकर एक मकान में मौजूद हैं और अपना हथियार ताने हुए हैं। वह मकान मध्य प्रदेश में होने की वजह से पुलिस ने ये भी जानकारी दी कि उनको गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिय का सहारा लिया जाना जरूरी है। ऐसी स्थिति में यूपी पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस से सम्पर्क साधा। ग्वालियर के सर्राफा बाजार के जमुना बाई मार्केट के पीछे बने हुए घनी आबादी के बीच मकान में छीपे बदमाशों के काउन्टर अटैक में पुलिस को यह लगा कि जानमाल का काफी नुकसान हो सकता है। ऐसी स्थिति में पुलिस कप्तान ग्वालियर ने खुद मौके पर पहुंच कर बिना जन हानि के इन तीनों बदमाशों को दबोच लिया। दबोचे गये इन बदमाशों में एक आजमगढ़ जिले का रहने वाला सिधारी थानाक्षेत्र के छत्तरपुर गांव का रहने वाला लालजीत यादव पुत्र शिवचन्द यादव है। इस जिले के बदमाश की संलिप्तता की वजह से पुलिस की सक्रियता काफी तेज हो गयी है।