Latest News मध्य प्रदेश

एमपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, इन सरकारी नौकरी के लिए कर सकते हैं अप्लाई


नई दिल्ली, । MPBSE MP Board 10 result 2022: मध्य प्रदेश हाईस्कूल परिणाम की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। एमपी बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल के नतीजे मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स Mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, mponline.gov.in पर रिलीज किए जाएगा। हालांकि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ कोई दसवीं के रिजल्ट की कोई आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बोर्ड जल्द ही दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित कर सकता है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नतीजे अगले महीने यानी कि मई के पहले सप्ताह में कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में मैट्रिक छात्र-छात्राओं को सटीक तिथि के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जांच करते रहें। इसके अलावा, दसवीं के छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि हाईस्कूल परिणाम जारी होने के बाद वे सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कहां-कहां है मौका।

 

इंडियन कोस्ट गार्ड में वैकेंसी

इंडियन कोस्ट गार्ड में भी दसवीं पास के लिए मौका है। यहां इंजन ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए मैट्रिक योग्यता मांगी है। ऐसे में दसवीं पास स्टूडेंट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।