समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में जिले के एसएसपी अमित पाठक से मुलाकात कर मदनपुरा चौकी इंचार्ज शमशाद अहमद द्वारा समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद नासिर जमाल एवं उनके परिजनों के साथ-साथ क्षेत्रीय दुकानदारों, नागरिकों के साथ दुव्र्यवहार की लिखित शिकायत किया है। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा एक जन प्रतिनिधि के साथ दुव्र्यवहार लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ हैं यह कृत्य निंदनीय है, घटना की जांच कराकर उचित काररवाई की मांग किया। इस अवसर पर महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, महानगर उपाध्यक्ष रामबाबू यादव, महानगर उपाध्यक्ष व पार्षद प्रशांत सिंह पिंकू, नगर निगम पार्षद दल के मुख्य सचेतक हारुन अंसारी, पार्षद गोपाल यादव, जगदीश यादव, पूर्व पार्षद नासिर जमाल आदि पूर्व पार्षद इरशाद अहमद आदि लोग रहे।