पटना

एसटीईटी-2019 का रिजल्ट जारी- 80,402 अभ्यर्थी हुए सफल


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों के साथ माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी), 2019 के पेपर-वन एवं पेपर-टू के सफल अभ्यर्थियों की संख्या के साथ परिणाम जारी किये गये हैं। दोनों पेपर के सफल अभ्यर्थियों की संख्या 80,402 है, जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 37,440 पद हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिव संजय कुमार ने बुधवार को ट्विट कर परीक्षाफल की जानकारी दी। पेपर-वन में 53,715 एवं पेपर-टू में 26,687 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

माध्यमिक शिक्षकों हिंदी में 3000, उर्दू में 1,000, संस्कृत में 1,055, अंग्रेजी में 5,055, गणित में 5,055, विज्ञान में 5,055 एवं सामाजिक विज्ञान में 5,055 पद हैं। जबकि, इन पदों के विरुद्ध पेपर-वन में हिंदी में 4721, उर्दू में 2,890, संस्कृत में 1,779, अंग्रेजी में 4,663, गणित में 7,289, विज्ञान में 6,152 एवं सामाजिक विज्ञान में 26,221 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

दूसरी ओर पेपर-टू में अंग्रेजी में 2,126, गणित में 2,104, भौतिकी में 2,384, रसायनशास्त्र में 2,221, प्रणिशास्त्र में 723, बनस्पतिशास्त्र में 835, कमप्यूटर साइंस में 1,673 एवं मैथिली में 106 पद हैं। जबकि, इन पदों के विरुद्ध अंग्रेजी में 2,993, गणित में 2,098, भौतिकी में 814, रसायनशास्त्र मे1,104, प्रणिशास्त्र में 2,074, बनस्पतिशास्त्र में 816, कमप्यूटर साइंस में 17,034 एवं मैथिली में 54 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।