मिर्जापुर वाराणसी

 एसपीने पुलिस बलके साथ किया भ्रमण


मीरजापुर। ईद के पावन पर्व पर जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शुक्रवार को को नगर क्षेत्र में प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अन्य सहयोगी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया गया निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुभाषचन्द्र शाक्य द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में  ईद पर्व पर शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में भ्रमण किया गया जो कि  त्रिमुहानी, इमामबाड़ा, मुकेरी बाजार, विजयपुर होते हुए व अन्य क्षेत्र में किया गया। इस दौरान ड्यूटीरत् अधिकारी एवं कर्मचारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया व इसके अलावा आमजन को वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोविड के संक्रमण को देखते हुए अपने घरों में रहकर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा मॉस्क धारण करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी। भ्रमण के  दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजय कुमार वर्मा व नगर के अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक द्वारा सहित पुलिस बल के अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे।

एसडीएमने शांति व्यवस्था को लेकर किया चक्रमण

चुनार, मीरजापुर। उपजिलाधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद पर्व पर शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में भ्रमण किया गया जो दरगाह शरीफ, भरपूर, मानीकपुर, शुकुलपुरा, जमुई, कैलहट होते हुए क्षेत्र में भ्रमण किया गया। इस दौरान ड्यूटीरत् अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आमजन को वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोविड के संक्रमण को देखते हुए अपने घरों में रहकर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा मॉस्क धारण करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी। भ्रमण के दौरान तहसीलदार क्षेत्राधिकारी कोतवाल सहित अन्य थानों के थानेदार चौकी प्रभारी व पुलिस बल के अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित रहे।