Latest News उड़ीसा

ओडिशा: वन्यजीव तस्करी मामले में 7 लोग गिरफ्तार,


  • वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau)और ओडिशा-छत्तीसगढ़ के वन अधिकारियों की एक टीम ने शनिवार को कालाहांडी में सात वन्यजीव तस्करों (Seven wildlife smugglers) को गिरफ्तार भी किया. इन स्मग्लरों के पास से आठ तेंदुए की खाल और एक बाघ की खाल को जब्त किया गया. वहीं मुख्य वन्यजीव वार्डन शशि पॉल (Chief wildlife warden Shashi Paul) ने कहा कि जब्त किए गए जानवरों की खालों एम रामपुर क्षेत्र से एक बाघ और एक तेंदुए की खाल शामिल है इसके अलावा जिले के जूनागढ़ क्षेत्र से दो तेंदुए की खाल मिली है.

उन्होंने कहा कि इस स्मगलिंग के पीछे एक बड़ा इंटरनैशनल रैकेट का भी हाथ हो सकता है क्योंकि पिछले छह महीनों में छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों से पांच बाघों की खाल जब्त की गई है और सभी आरोपी ओडिशा के कालाहांडी जिले के थे. पॉल ने कहा कि जब्त बाघ की खाल की जांच की जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो इसे पुष्टि के लिए OUAT में वन्यजीव स्वास्थ्य केंद्र या देहरादून में भारतीय वन्यजीव संस्थान की फोरेंसिक लैब में भी भेजा जाएगा.