वाशिंगटन। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर शुरू से जो आशंका जताई जा रही थी, वह सच होती नजर आ रही है। यह वैरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन में एक ही दिन में 50 फीसद केस इसके बढ़ गए हैं। अमेरिका व आस्ट्रेलिया में इसका सामुदायिक संक्रमण भी शुरू हो गया है, यानी इस वैरिएंट से स्थानीय स्तर पर भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए दोनों देशों ने कई सख्त उपाय किए हैं।
न्यूयार्क में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे
न्यूयार्क की स्वास्थ्य आयुक्त मैरी बैसेट ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और जैसा कि आशंका जताई जा रही थी हम इसके सामुदायिक संक्रमण की शुरुआत होते देख रहे हैं। अमेरिका ने दूसरे देशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए एक दिन पहले के निगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट को भी अनिवार्य बना दिया है।