Latest News खेल

ओलंपिक (20 किमी रेस वॉक) : भारत के संदीप, राहुल और इरफान का निराशाजनक प्रदर्शन


तीन भारतीय रेस वॉकर टोक्यो ओलंपिक में 20 किमी पैदल चाल में प्रभावित करने में नाकाम रहे। संदीप कुमार ने हालाकि 1 घंटे 25.07 सेकेंड के समय के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।संदीप, जिन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था 35वें स्थान पर थे, अपने हालिया फॉर्म को दोहरा नहीं सके न ही अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के करीब आ सके क्योंकि वह परिस्थितियों से जूझ रहे थे। राष्ट्रीय रिकॉर्ड 1:20.21 घंटे के साथ केटी इरफान के नाम है, जबकि संदीप ने 1:20.16 घंटे का समय लिया है, जिसकी पुष्टि होनी बाकी है।

राहुल रोहिल्ला 1:32.06 घंटे के समय के साथ 47वें स्थान पर थे, जबकि दो बार के ओलंपियन केटी इरफान, जिन्होंने 2012 में लंदन ओलंपिक में भी भाग लिया था, 51वें स्थान पर रहे। इरफान लंदन ओलंपिक में 10वें स्थान पर रहे थे।

इटली के मास्सिमो स्टानो ने जापान के कोकी इकेदा से कड़ी चुनौती का सामना करते हुए 1:21:05 घंटे के समय में स्वर्ण पदक जीता। जापानियों ने 1:21:14 घंटे में रजत पदक जीता, जबकि उनके हमवतन मौजूदा विश्व चैंपियन तोशिकाजु यामानिशी ने 1:21:28 घंटे में पोडियम पूरा किया।