औरंगाबाद (आससे)। जिले में सड़क हादसे में चार व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना रविवार की देर रात बताई जा रही है। पता चला कि रविवार की रात डिहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह अपने साला दीपक कुमार से के साथ अपने निजी वाहन के साथ अरवल जिले गए हुए थे जहां से 2 शिक्षक को अपने वाहन से औरंगाबाद विद्यालय में ला रहे थे।
इसी बीच जैसे ही ओबरा थाना क्षेत्र के भरुब मोड़ के समीप पहुंचे कि वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने से आ रही एक ट्रक पैक्स अध्यक्ष के निजी वाहन में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। इसमें सवार पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह व 2 शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पैक्स अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहां प्रारंभिक इलाज करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना जम्होर थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ गांव के समीप घटी है जहां एक ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर उस व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि मृतक की पहचान सोमवार की सुबह तक नहीं हो सकी है इधर दो बड़ी घटना के बाद एन एक्स पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई जिसके कारण सैकड़ों वाहन सडक़ पर जहां तहां खड़ी हो गयी। इधर घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ कुमार विरेंद्र प्रसाद, डीपीएम कुमार मनोज सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी सदर अस्पताल में पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।