पटना

बिहारशरीफ: जिले में हुए काउंसेलिंग के बाद प्रमाण पत्रों के जांच में 53 अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र पाया गया फर्जी


सभी नियोजन इकाईयों को ऐसे अभ्यर्थियों का चयन रद्द करने और कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का दिया गया निर्देश

बिहारशरीफ। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चक्र काउंसेलिंग के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन इकाईयों के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसी क्रम में अभ्यर्थियों का मैट्रिक, इंटर, बीटेट, सीटेट प्रमाण पत्र की जांच भी हो रही है। गलत एवं संदेहास्पद पाये जाने के कारण कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं देने का निर्णय लिया गया है। जिले के 53 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र संदेहास्पद या गलत पाया गया है, जिनके नियुक्ति पत्र रोक दी गयी है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से जांच समिति के द्वारा मैट्रिक एवं इंटर अंकपत्र, प्रमाण पत्र के बोर्ड में उपलब्ध टीआर से जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है। तथा बीटेट प्रमाण पत्र की जांच विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये सीडी एवं सीटेट की जांच सीबीएसई वेबसाईट एवं डिजीलॉकर से की गयी है। जांचोपरांत जिन अभ्यर्थियों का मैट्रिक, इंटर अंक पत्र, प्रमाण पत्र एवं बीटेट-सीटेट प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये है उनको नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगाया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा के कार्यालय आदेश संख्या 524/29-03-2022 के अनुसार जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने से रोका गया है उनमें पंचायत नियोजन इकाई आत्मा की पिंकी लता सिन्हा, सीमा कुमारी, राहुल राज, मुजफरा नियोजन इकाई के प्रतिमा कुमारी, महमूदा नियोजन इकाई के अभिषेक राज, करायपरशुराय नियोजन इकाई के चंदन कुमार, प्रखंड नियोजन इकाई बिंद के पंकज कुमार, पिता-रामकृष्ण प्रसाद,  पंकज कुमार, पिता-अरविंद प्रसाद, बिहारशरीफ के सिंग्थू पंचायत नियोजन इकाई के अमरजीत कुमार, प्रखंड इकाई के रविरंजन शर्मा, नगर परिषद् नियोजन इकाई हिलसा के राजीव रंजन, प्रखंड इकाई हिलसा की सिंपी कुमारी, पंचायत राज मिर्जापुर के आरती कुमारी, चिकसौरा के संगीता कुमारी, अकबरपुर नियोजन इकाई के ब्यूटी कुमारी, कुमरी खुशबू रानी, पंचायत नियोजन इकाई कपसियावां की सोनी कुमारी, लवली कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई कोरावां के चंदन कुमार, आरती कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई नीरपुर के विद्यानंद पासवान, नगर पंचायत सिलाव के अमर कुमार, पंचायत नियोजन इकाई माहुरी के रंभा कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई माहुरी के अविनाश कुमार, पंचायत नियोजन इकाई धरहरा के गुड़िया कुमारी, प्रखंड नियोजन गिरियक के मो- नेहाल अख्तर, पंचायत नियोजन इकाई दुर्गापुर के रानी कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई चौरिया के ब्यूटी कुमारी, अनुज कुमार, राजगीर प्रखंड नियोजन इकाई के रजनी कुमारी, नीतू कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई मलावां के सिंपी कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई बेन के प्रियंका कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई मैजरा के शैलेंद्र कुमार, पंचायत नियोजन इकाई एकसारा के पिंटू कुमार, पंचायत नियोजन इकाई अरावां के रानी कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई माधोपुर के रीता कुमारी, चंडी प्रखंड नियोजन इकाई के वीरेंद्र कुमार पासवान, पुष्पा कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई तुलसीगढ़ के संगीता कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई माधोपुर के सोनी कुमारी, मुकेश पासवान, पंचायत नियोजन इकाई बढ़ौना के शीला कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई नरसंड के अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई डोईया के लक्ष्मी कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई एकंगरडीह के प्रीति कुमारी, ग्राम पंचायत एकंगरडीह के आशीष कुमार, पंचायत नियोजन इकाई नारायणपुर के प्रमिला कुमारी, पंचायत नियोजन इकाई भुतहाखार के अनुष्का कुमारी,  पंचायत नियोजन इकाई खैरा के रीना कुमारी, नगर पंचायत नियोजन गिरियक के दीपा कुमारी शामिल है।

संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि उक्त अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र फर्जी होने के कारण चयन को रद्द करना सुनिश्चित करें एवं फर्जी तरीक से नियोजित अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन एक सप्ताह में जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराये। प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित फर्जी अभ्यर्थियों के विरुद्ध विभाग मुकदमा भी चलायेगी।