पटना

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) की मैट्रिक की परीक्षा में शामिल 16 लाख 48 हजार छात्र-छात्राओं का रिजल्ट  गुरुवार को जारी होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बुधवार को बताया कि गुरुवार को अपराह्न में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्यसचिव संजय कुमार भी रहेंगे।

आपको बता दूं कि इंटरमीडिएट की तरह ही देश भर के परीक्षा बोर्डों में मैट्रिक का रिजल्ट सबसे पहले देने वाला बिहार बोर्ड पहला होगा। यह पहला अवसर होगा, जब मैट्रिक का परीक्षाफल मार्च में आयेगा। कोरोना से बचाव को लेकर जारी प्रोटोकॉल के तहत राज्य भर में 1,525 परीक्षा केंद्रों पर बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से दो पालियों में शुरू होकर 24 फरवरी तक चली। इसमें बैठने के लिए 16,48,894 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे। इनमें 8,42,189 छात्र एवं 8,06,705 छात्राएं थीं।

मैट्रिक की परीक्षा में पहली पाली की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा में पहली पाली की ही परीक्षा में शामिल होते हैं। इसी प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा में दूसरी  पाली की ही परीक्षा में शामिल होते हैं। इस बार 8,27,288 परीक्षार्थी पहली पाली के थे, जिनमें 4,23,081 छात्र एवं 4,04,207 छात्राएं थीं। बाकी 8,21,606 परीक्षार्थी दूसरी पाली के थे, जिनमें 4,19,108 छात्र एवं 4,02,498 छात्राएं थीं। पांच मार्च से कॉपियों की जांच शुरू हुई।