पटना

औरंगाबाद में ट्रक से 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार


औरंगाबाद (आससे)। पंचायत चुनाव के स्वच्छ, लालच मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में अवैध शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए छापेमारी की जा रही है। पटना मध निषेध विभाग के निर्देशानुसार उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी में अंबा थाना क्षेत्र के येरका चेक पोस्ट के पास गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम भारी मात्रा में एक ट्रक विदेशी शराब तथा एक कार देसी शराब बरामद करते हुए चार तस्कर गिरफ्तार किये हैं। जब्त की गयी शराब की कीमत लगभग 50 लाख आंकी गयी है।

जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि विभागीय आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी करते हुए झारखंड से लाई जा रही एक ट्रक से 4000 लीटर विदेशी तथा कार से 213 लीटर मसालेदार देसी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में कैमूर के निवासी विनोद कुमार एवं कुलदीप कुमार रोहतास जिला के निवासी शिवानंद प्रसाद तथा उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला के बिलासपुर निवासी जफर खान शामिल हैं। अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आगे की काररवाई हो रही है।