रांची

कंगना रनौत के बयान से देश की जनता आहत : दीपांकर भट्टाचार्य


कंगना रनौत के बयान से देश की जनता आहत : दीपांकर भट्टाचार्य
रांची। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से जैसी बयानबाजी कर रही है, उससे प्रतीत होता है कि अभिनेत्री विशेष विचारधारा से प्रभावित हैं। पिछले दिनों उन्होंने देश की आजादी पर बयान दिया, जिससे देश की जनता आहत है। अपने बयानों से अभिनेत्री हमेशा आरएसएस विचारधारा को आगे बढ़ाती हैं। ऐसा संदेह है कि उन्हें बयानों के लिये ही पद्मश्री सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया है। भट्टाचार्य रांची स्थिति प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाकपा माले के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 14 और 15 नवंबर को राज्य में कार्यक्रम है। 14 नवंबर को राजभवन के समक्ष जन सम्मेलन है। साथ ही 14 और 15 नवंबर को आदिवासी संगठनों के साथ सम्मेलन है। सम्मेलन का आयोजन नामकुम बगइचा में किया जा रहा है। जहां अधिक से अधिक आदिवासी संगठन शामिल होंगे। सम्मेलन राष्ट्रव्यापी है। दीपांकर ने कहा कि इस सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठन बनाया जायेगा। जिससे आदिवासी मुद्दों पर आंदोलन तेज किया जायेगा। मौके पर भाकपा माले के कई नेता मौजूद थे।