Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

कंधार सैन्य परिसर से निकाले गए गरीब अफगानी हुए बेघर


  1. दक्षिणी शहर कंधार में लंबे समय से खाली पड़े सैन्य परिसर में रहने वाले गरीब अफगानों का कहना है कि वे तालिबान द्वारा उन्हें उनके घरों से निकालने के आदेश से तबाह हो गए हैं। इस आदेश के खिलाफ सैंकड़ों अफगानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और कहा कि उन्हें नहीं पता कि अब वे कहां जाएंगे और यह भी कहा कि उन्होंने यहां बसने के लिए सालों पहले पूर्व अफगान सैनिकों को पैसे दिए थे।

प्रदर्शन के बाद तालिबानी परिसर में आए और उन्हें परिसर छोड़कर जाने के लिए दोबारा मजबूर किया। उनमें से कई लोग कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। तालिबान ने परिसर में रह रहे 2500 परिवारों को अपना घर और सारा सामान छोड़कर जाने का आदेश इसलिए दिया ताकि तालिबान लड़ाके वहां आकर रह सकें।