Latest News नयी दिल्ली

कई जगह बारिश के आसार, नहीं है हीट वेव की आशंका,


मौसम विभाग के अनुसार (IMD), कर्नाटक, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में आज गरज, बिजली के साथ बारिश और तेज हवाओं के आसार बने हुए हैं. वहीं दक्षिण भारत में भी तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा मौसम रहेगा, कहां कितना दर्ज होगा तापमान.

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 1-2 हफ्ते में कहीं भी हीट वेव के आसार अभी नहीं बन रहे हैं और अधिकतम तापमान में मामूली सी गिरावट दर्ज की जाएगी.

मौसम विभाग के अनुसार, आज भारत के 4 महानगरों में कुछ ऐसा रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान. दिल्ली: न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मुंबई: न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कोलकाता: न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
चेन्नई: न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.