Latest News नयी दिल्ली

CGBSE 10th: कोरोना संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा स्थगित,


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर {CGBSE, Chhattisgarh Board} ने छत्तीसगढ़ बोर्ड से सम्बद्ध राज्य के सभी सरकारी / प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली 10वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लिया है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. इससे संबंधित नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है जो स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड10वीं की वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर चेक सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा नई डेटशीट की घोषणा बाद में की जाएगी.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 9 अप्रैल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा, कि ‘राज्य में रोजाना कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं जिसके कारण कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही परीक्षा स्थगित की जाती है. आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएगा.’

विदित है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा 15 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 1 मई तक आयोजित की जानी थी.

हालांकि छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 वीं कक्षा की परीक्षा 3 मई से शुरू होकर 24 मई 2021 तक होनी हैं. कोरोना के कारण इस बार परीक्षा केन्द्रों की संख्या में तीन गुने की वृद्धि की गई है. डेटशीट के मुताबिक 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक ली जाएगी. वहीँ छत्तीसगढ़ में ओेपन स्कूल की परीक्षायें 24 मई 2021 से शुरू होगी. 10वीं ओपन स्कूल की परीक्षा 25 मई से 14 जून तक सुबह साढ़े 8 से 11.45 तक होगी.