Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार में सपाट कारोबार; ऑटो और एफएमसीजी में बढ़त, आईटी में गिरावट


नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक 21 सितंबर को सपाट खुले। बुधवार को बाजार खुलने पर सेंसेक्स 46.80 अंक या 0.08% बढ़कर 59766.54 पर और निफ्टी 16.20 अंक या 0.09% ऊपर 17832.50 पर था। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक 19 अंक नीचे गिरकर 59699 पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंक नीचे गिरकर 17808 पर था।

बता दें कि मंगलवार को अंतिम कारोबारी सत्र की समाप्ति के बाद निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों हरे निशान पर बंद हुए थे। मंगलवार को सेंसक्स 578 अंक ऊपर जाकर 59,719 तो निफ्टी 194 अंक बढ़कर 17816 पर बंद हुआ।

jagran

आज कैसा है बाजार का हाल

बुधवार को पहले कारोबारी सत्र में 1409 शेयरों में तेजी आई, 649 शेयरों में गिरावट आई और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आईटी और बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में हैं। मेटल, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5% की बढ़त देखने को मिल रही है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

बुधवार को पहले कारोबारी सत्र में निफ्टी पर बजाज ऑटो, एमएंडएम, एचयूएल, नेस्ले इंडिया और कोल इंडिया के शेयरों में उछाल देखा गया। जबकि इंफोसिस, यूपीएल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयरों को नुकसान हो रहा था।

 

सपाट चल रहा है रुपया

भारतीय रुपया बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 79.78 प्रति डॉलर पर खुला, जो मंगलवार को 79.75 के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले की चिंताओं को देखते हुए पर डॉलर की मांग है। आज दिन भर के कारोबार में रुपये के 79.85 रुपये प्रति डॉलर के आसपास रहने की उम्मीद है।