Latest News बिजनेस

कमजोर संकेतों की वजह से लाल निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक टूटा


कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से इस हफ्ते पहली बार शेयर बाजार लाल निशान में खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंक की गिरावट के साथ 51,996.94 पर खुला. कारोबार के दौरान सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेंक्स 315 अंक टूटकर 51,681.48 तक चला गया. इसी तरह बढ़ते हुए सेंसेक्स 52,033.96 तक गया.

इसी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंक टूटकर 15,279.90 पर खुला. कारोबार के दौरान निफ्टी 112 अंक टूटकर 15,201.25 तक चला गया.

बैंकों के शेयर चढ़े

निजीकरण की खबर की वजह से बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर मजबूत दिख रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी गई.

रुपया टूटा

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 72.92 पर खुला. बुधवार को रुपया 72.69 पर बंद हुआ था. एनएसई में शुरुआती कारोबार में 641 शेयरों में तेजी और 563 में गिरावट आई. बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स सबसे आगे रहा.