Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक में मार्कंडेय नदी पर बांध परियोजना के निर्माण का तमिलनाडु ने किया विरोध


  • चेन्नई,। एक बार फिर से तमिलनाडु और कर्नाटक नदी परियोजना के निर्माण का विषय चर्चा में आ गया है। अब तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री एस दुरई मुरुगन (S Durai Murugan) ने बताया कि सरकार कर्नाटक में मार्कंडेय नदी पर बांध परियोजना के निर्माण का विरोध कर रही है और इस मुद्दे को हल करने के लिए केंद्र सरकार से एक न्यायाधिकरण का गठन करने का आग्रह करेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक पास में मार्कंडेय नदी पर एक बांध बना रहा है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक ने 240 करोड़ रुपये की लागत से 500 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी स्टोर करने के लिए मार्कंडेय नदी के पार बांध बनाने के लिए आवश्यक अनुमति भी प्राप्त की है। हालांकि, इस परियोजना पर आपत्ति करते हुए तमिलनाडु नदी पर बांध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इस दौरान दावा किया कि कर्नाटक द्वारा बांध के निर्माण से प्राकृतिक बहाव में बाधा आएगी। इसके अलावा तमिलनाडु में बड़ी संख्या में लोग इस पर निर्भर हैं।