News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक में ‘हलाल मीट’ का बहिष्कार बना आंदोलन, सीएम ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील


बेंगलुरु, । कर्नाटक में हलाल मीट का बहिष्कार आंदोलन का रूप लेते जा रहा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने लोगों से हलाल मीट का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। राज्य के शिवमोगा जिले में हलाल मीट बेच रहे एक दुकानदार पर हमला करने के आरोप में बजरंग दल के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए ‘उगादी’ और ‘होसा तड़ाकू’ उत्सव मनाने की अपील की है। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को भी अत्यधिक सतर्कता बरतने और उत्सव में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

शिमोगा में हलाल मीट बेचने वाले दुकानदार पर हमले में सात बजरंग दल कार्यकर्ता गिरफ्तार

भद्रावती जिले में एक होटल में गैर हलाल मीट मांगने और नहीं देने पर हंगामा करने के आरोप में बजरंग दल के सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दल का कहना है कि राज्य के दक्षिण हिस्से में 99 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है। इसलिए इस क्षेत्र में हलाल मीट की बिक्री नहीं होनी चाहिए। वक्फ मंत्री ने अभियान का किया समर्थन इस बीच, राज्य की मुजराई व वक्फ मामलों की मंत्री शशिकला जोले ने कहा, ‘हम हलाल मीट के खिलाफ अभियान चलाने वाले हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ हैं। मुझे हलाल और झटका कट के बारे में जानना है। एक बार सूचना मिलने के बाद, मैं सीएम बोम्मई से बात करूंगी और वह आगे का फैसला करेंगे।’