नयी दिल्ली (आससे)। भाजपा ने जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद के नतीजों को अवाम और आशा की जीत बताया है। पार्टी ने कहा है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू कश्मीर के भविष्य की सोच की जीत है। भाजपा इस चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिला विकास परिषद के चुनाव लोकतंत्र, जम्मू कश्मीर की अवाम और आशा की जीत है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू कश्मीर के भविष्य की सोच की जीत है। प्रसाद ने कहा कि जिला विकास परिषद के चुनाव में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। 39 निर्दलीय जीते हैं, जिसमें कई भाजपा समर्थित हैं। उन्होंने कहा कि गुपकार गठबंधन इस लिये बना, क्योंकि विपक्ष दल अकेले भाजपा से नहीं जीत सकते थे। भाजपा को नेशलन कांफें्रस, कांग्रेस और पीडीपी से अधिक वोट मिले हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कश्मीर घाटी में कमल अपने वजूद पर खिला है। इस उपलब्धि के लिये प्रधानमंत्री, जम्मू कश्मीर के लोगों, पार्टी के कार्यकत्र्ताओं और नेताओं का अभिनंदन प्रसाद ने कहा कि राज्य की जनता ने आतंकियों को वोट के माध्यम से तमाचा मारा है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां के लोगों ने जमीन पर विकास देखा। कश्मीर की अवाम ने राज करने वाले और काम करने वाले के अंतर को देखा। कश्मीर में पहली बार केंद्र का पैसा पंचायत में पहुंचा है। मालूम हो कि जिला विकास परिषद के चुनाव में भाजपा के सामने सात दलों का गुपकार संगठन खड़ा था। यह संगठन सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है, लेकिन राजनीतिक दलों के स्तर पर देखा जाय तो भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में सामने आयी है। गुपकार गठबंधन को 101 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा को 75 सीटों पर कामयाबी हासिल हुयी है।
जम्मू कश्मीर की अपनी पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली है और 25 सीटों पर कांग्रेस तथा 66 सीटों पर निर्दलीय चुनाव जीते हैं। घाटी में पहली बार 3 सीटों पर जीत हासिल करके भाजपा ने अपना खाता खोला है। जम्मू क्षेत्र में भाजपा को 10 में से 6 जिलों में बहुमत मिला है।