Latest News पंजाब

कांग्रेस सरकार पर भड़के सुखबीर बादल ने कहा, ‘क्यों नहीं करवाते गिरफ्तार


चंडीगढ़ः भारतीय उद्योग संघ (CII) की तरफ से आयोजित समागम में पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने संबोधन करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरे में लिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्ष में कुछ नहीं किया। इन्होंने लोगों की सुविधा के लिए न कोई सड़क बनाई और न ही उनके साथ किए वायदे पूरे किए। सुखबीर ने कहा कि पंजाब में जब उनकी सरकार थी, उन्होंने तब सड़कें बनाईं। लोगों की सहूलियतों को देखते हुए पक्की सड़कें बनवाईं, जिस सदका लोग अमृतसर, दिल्ली आदि स्थानों पर जल्दी और आसानी से पहुंच सकते हैं। सुखबीर बादल ने मुख्यमंत्री चन्नी को घेरे में लेते हुए कहा कि अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए पंजाब सरकार पी.पी.ए को बंद करने की बात कह रही है। यदि पंजाब सरकार इसको बंद कर देगी तो फिर वह बिजली कहां से लेकर आएंगे। इसके साथ ही सुखबीर बादल ने मुख्यमंत्री चन्नी की तरफ से पंजाब के लोगों को दी सस्ती बिजली को लेकर भी तंज कसा है। सुखबीर ने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों को सस्ती बिजली देने का जो ऐलान किया किया है, वह सिर्फ 31 मार्च, 2022 तक लागू है। कांग्रेस सरकार ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसका खर्च आने वाली सरकार के सिर पर पड़ेगा।