Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी लौटी सेंसेक्स 480 और निफ्टी 135 अंक चढ़कर हुआ बंद


 नई दिल्ली, । कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी लौट गई है। आज बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। तीन दिनों की गिरावट के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 480.57 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 65,721.25 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 558.59 अंक या 0.85 प्रतिशत उछलकर 65,799.27 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 135.35 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 19,517 पर बंद हुआ।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स के अनुसार, मांग की स्थिति में पर्याप्त सुधार और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में तेजी के कारण नए कारोबार और आउटपुट में सबसे मजबूत वृद्धि के कारण जुलाई में भारत के सर्विस सेक्टर में 13 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

कौन-कौन थे टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक के शेयर 3.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसके बाद टेक महिंद्रा, विप्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आरआईएल, टीसीएस, एलएंडटी और इंफोसिस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड 2.94 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए।

अन्य बाजारों का क्या है हाल?

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए जबकि सियोल निचले स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को रात भर के कारोबार में अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल हुआ महंगा

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत चढ़कर 85.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी गुरुवार को 317.46 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपया हुआ कमजोर

आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर बंद हुआ है। ये दो महीने से अधिक के निचले स्तर पर पहुंच गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.73 पर खुली और अंत में दिन के अंत में 82.82 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 8 पैसे की गिरावट दर्ज करती है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.74 पर बंद हुआ था।