आज़मगढ़

कार्यकर्ताओं ने किया राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत


आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मंत्री माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला प्रजापति का हरबंशपुर स्थित शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान कैम्प कार्यालय पर जय जय राम प्रजापति, संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जागरूक महासंघ व जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा के नेतृत्व में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत ओम प्रकाश गोला ने कहा कि योगी सरकार प्रजापति समाज के पुराने व्यवसाय को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रयासरत है तथा माटी कला बोर्ड का गठन कर उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज अपने पुराने व्यवसाय को नवीन तकनीक के साथ कर सके और वर्तमान वैज्ञानिक युग में सफलता के नए आयामों तक पहुंच सके। इस हेतु मुफ्त इलेक्ट्रिक चाक दिए गए है। इलेक्ट्रिक चाक किस प्रकार मिलेगा। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ग्रामोद्योग अधिकारी के यहां इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज के जो लोग मेहनत मजदूरी के कार्यो में लगे हैं। वे आवेदन कर इलेक्ट्रिक चाक प्राप्त कर सकते है तथा मिट्टी के बर्तन आदि बनाकर स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि बनाये गए इन बर्तनो को सीधे सप्लाई कराने का काम भी सरकार करेगी। उन्होंने प्रजापति समाज से आह्वाहन किया कि कुरीतियों को छोडक़र अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलायें ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुडक़र देश की प्रगति बने। स्वागत करने वालों में उच्च न्यायालय अधिवक्ता राजेश विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा, शैलेश प्रजापति, राजेश रंजन प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, फूलचंद प्रजापति, राहुल प्रजापति, रामअवध प्रजापति, जय राम प्रजापति, रजनीश विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, श्रवण कुमार विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, जनार्दन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।