सोनभद्र

कार पलटी, पिताकी मौत, पुत्र घायल


चोपन थाना क्षेत्रमें हुआ हादसा

डाला(सोनभद्र)। चोपन थाना क्षेत्र के काली मंदिर गुरमुरा के समीप गुरूवार की देर रात कार अनियंत्रित होकर करीब 15 मीटर दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पिता- पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता व पुत्र को उपचार के लिए चोपन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कार सवार दुद्धीचुआ एनसीएल से वाराणसी जा रहे थे कि गुरमुरा पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर पटरी से करीब 15 मीटर दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पिता ओमप्रकाश 45 वर्ष पुत्र खदेरू व बेटा सोनू 25 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश कार में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उधर, वाकए की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाकर दोनों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए चोपन अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान पिता ओमप्रकाश की मौत हो गई। जबकि बेटे सोनू की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 चोपन पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।