वाराणसी

काशी विद्यापीठ : स्नातक,स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाके लिए आवेदन शुरू


काशी विद्यापीठ स्नातक बीबीए, बीसीए, बीएससी (कृषि), बीएससी टेक्सटाइल्स, एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीपीएड, बीएड, बीकाम (आनर्स) तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर सेमेस्टर एमए, एमएससी, एमकाम, एमम्यूज, एमपीएड, एमएड, एमएफए, एलएलएम, एमसीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं हेतु आनलाइन चालान परीक्षा आवेदन २८ जनवरी से चार फरवरी तक भर सकते है। यह जानकारी रजिस्ट्रार डॉक्टर साहब लाल मौर्य ने दी। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत छात्र इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में चालान,ई बैंकिग के माध्यम से परीक्षा शुल्क पांच फरवरी तक जमा करना होगा। तथा आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भर कर डाउनलोड छह फरवरी तक कर सकते है। संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र संकाय, विभाग एवं महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कापी आठ फरवरी तक जमा करना होगा। महाविद्यालय द्वारा अपने आईडी एवं पासवर्ड से लागिन करके परीक्षा शुल्क बाउचर जनरेट करने के पश्चात उक्त पर अंकित परीक्षा शुल्क केवल आरटीजीएस,नीफ्ट के मा यम से र्निधारित शुल्क नौ फरवरी तक जमा करना है। संकाय,विभाग, महाविद्यालय द्वारा एप्रूब्ड परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कापी दस फरवरी तक विश्वविद्यालय में जमा करना होगा।
राष्ट्रीय संगोष्ठी आज
काशी विद्यापीठ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में २९ जनवरी को पूर्वाह्न ११ बजे से डाक्टर भगवानदास केन्द्रीय पुस्तकालय समिति कक्ष में भारतीय पत्रकारिता दिवस पर भारतीय पत्रकारिता: दशा एवं दिशा विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह जानकारी संयोजक डाक्टर अरूण कुमार शर्मा ने दी।