वाराणसी

शताब्दी समारोह के बाद जारी होगी छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना


काशी विद्यापीठ चुनाव अधिकारी प्रोफेसर कृपा शंकर जायसवाल द्वारा समस्त सहायक चुनाव अधिकारी, कर्मचारी एवं सभावित पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें चुनाव अधिकारी ने सभी सम्भावित पदाधिकारियों से विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह के तत्काल बाद अधिसूचना जारी होगी। और उसी क्रम में चुनाव सम्पन्न होंगे। उन्होंने अपील की सभी छात्र चुनाव का प्रसार-प्रचार मर्यादा में रहते हुए बिना किसी कक्ष में अवरोध के खुद भी अपनी उपस्थिति कक्षाओं में सुनिश्चित करते हुए करें। जिससे विश्वविद्यालय में पठन-पाठन, अन्य शैक्षणिक गतिविधियां चल सके। चीफ प्राक्टर प्रोफेसर संतोष कुमार ने सभी पदाधिकारियों को नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए परिसर में चुनाव गतिविधियों को निष्पादित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर ३६ सम्भावित छात्रनेता आश्वासन दिया कि वे लिंगदोह के सभी नियमों का पालन करेंगे और अनुशासन में रहेंगे। बैठक में सभी सहायक चुनाव अधिकारी प्रोफेसर निरंजन कुमार सहाय, डाक्टर नलिनी श्याम कामिल, डाक्टर रश्मि सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर संदीप गिरि, डॉक्टर के के सिंह, डॉक्टर उर्जस्विता सिंह, डाक्टर धनंजय विश्वकर्मा एवं आयुष कुमार उपस्थित रहे।