जक्खिनीमें आयोजित कृषि प्रदर्शनीमें छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये मनमोहक प्रोजेक्ट
रोहनिया। राजकीय महाविद्यालय, जक्खिनीमें शुक्रवारको कृषि प्रदर्शनीका आयोजन किया गया। इस अवसरपर आयोजित संगोष्ठïीमें जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्यने कृषिमें हानिकारक रसायनके प्रयोगसे जनित बीमारियां, समाधानके उपाय, दलहनी खेती, फलों एवं सब्जियोंकी खेतीके अलावा जैविक खेती, बहुफसलीय कृषि, पशुपालन, मुर्गीपालन आदिके साथ ही खेतीके नवीनतम आधुनिक तरीकों और फसल विविधीकरण कर अपने आयको दोगुना करने की सलाह दी। प्रारम्भमें जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्तने पर्यावरणसे छेड़छाड़ और अत्यधिक संसाधनोंका दोहन एवं प्रदूषण जनित खाद्य समस्याओंकी चर्चा की। प्रदर्शनीमें छात्र-छात्राओंने मृदा अपक्षयन, जल संरक्षण, बागवानी, कीट नियंत्रण, मुर्गीपालन, पशुपालन के साथ ही जेम, जेली, अचारके अलावा खाद्य एवं कुटीर उद्योग, सीड ड्रिल आदि मनमोहक प्रोजेक्ट की प्रस्तुति की। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर वेदप्रकाश गुप्तने अतिथियोंका स्वागत किया। बीएचयू के प्रोफेसर कल्याण घडेई एवं असोसियेट प्रोफेसर डाक्टर वीरेन्द्र कमलवंशी ने संयुक्त रूपसे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रमका शुभारंभ किया। इस अवसरपर डाक्टर संतोष सिंह, डाक्टर कैरोकांत उजाला, प्रोफेसर अजय वर्मा, प्रोफेसर वेदप्रकाश दुबे, डाक्टर स्वर्णिम घोष, डाक्टर शरद कुमार, प्रोफेसर योगेशचन्द्र पटेल, डाक्टर कैलाश राम, प्रोफेसर संजय भारती, प्रोफेसर शशिप्रभा गौतम, प्रोफेसर संतोष कुमार, डाक्टर अवनीश चन्द्र, प्रोफेसर अनुज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रमका संचालन डाक्टर आभा गुप्ता ने किया।