Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केंद्र सरकार ने राज्यों को भेजे 14 सुझाव, कोरोना प्रबंधन में हो सकते हैं बेहद कारगर


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना प्रबंधन को लेकर राज्य सरकारों को कुल 14 सुझाव भेजे हैं। ये सुझाव कोरोना प्रबंधन में बेहद कारगर हो सकते हैं। दरअसल 18 और 20 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने जिला अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों से बातचीत की थी उस बातचीत के दौरान कई जिला अधिकारियों ने अपने कोरोना प्रबंधन अनुभव साझा किए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी जिला अधिकारियों से अपने अनुभव साझा करने के लिए कहा था। जिला अधिकारियों की तरफ से अपने अपने अनुभव भेजने के बाद सरकार ने जिला अधिकारियों के 14 उपाय सभी राज्यों से साझा किए हैं जिन्हें अलग अलग जिलों के जिला अधिकारियों ने कोरोना प्रबंधन के दौरान इस्तेमाल किया था और उनके जरिए प्रबंधन में लाभ हुआ था।