Latest News नयी दिल्ली पंजाब

केजरीवाल के ऐलानों के बाद नवजोत सिद्धू का बड़ा बयान


अमृतसर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरफ से पंजाब में दीं जा रही गारंटियों पर नवजोत सिद्धू ने सवाल खड़े किए है। सिद्धू ने कहा है कि केजरीवाल 26 लाख नौकरियां देने की बात कर रहे हैं। एक नौकरी की 30 हजार रुपए तनख्वाह है और 26 लाख नौकरियों का हिसाब 93000 करोड़ रुपए बनता है। इसके बाद एक महिला को 1000 रुपया महीना देने की बात कही जा रही है, यह 12 हज़ार करोड़ रुपया साल का बनता है। फिर केजरीवाल 2 किलोवाट बिजली फ्री देने की बात कह रहे हैं, जिसका 3600 करोड़ रुपया बनता है। इस सबको मिला कर 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपया बनता है। जबकि बजट 72 हजार करोड़ रुपया है। ऐसे खोखले वायदे करने बंद किए जाने चाहिएं।

सिद्धू ने कहा कि मेरा पंजाब माडल यह नहीं कहता कि खजाना खाली कैसे हुआ है, पंजाब माडल यह कहता है कि खजाना भरना कैसे है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़िया काम किए हैं, इसीलिए ही उनको दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया है परन्तु पंजाब और दिल्ली में बहुत फर्क है। दिल्ली आत्मनिर्भर है परन्तु पंजाब के सिर 7 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। सिद्धू ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जो भी ऐलान करेंगे पार्टी उनके साथ डट कर खड़ी है। पार्टी माडल देगी जिसके साथ खजाना भरेगा।