मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार केन्द्रीय विद्यालय महुवरिया में बैठक कर विद्यालय की कार्य प्रणाली की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय रूपाली परिहार के अलावा सहायक अभियंता लोक निमार्ण विभाग, जिला उद्यान अधिकारी एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन के सदस्य व स्टाफ उपस्थित रहें। प्राचार्य ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय का कोई भवन न होने के कारण जीआईसी महुवरिया में संचालित किया जा रहा है। स्थायी रूप से विद्यालय निर्माण के लिये चिन्हित जमीन विद्यालय के नाम स्थानान्तरित करने के लिये माध्यमिक शिक्षा परिषद से एनओसी की आवश्यकता हैं। उन्होने यह भी बताया कि विद्यालय में 100 छात्रो एडमिशन आनलाइन किया गया है। जिनको आनलाइन क्लास के माध्यम से पठन पाठन का कार्य कराया जा रहा है। उन्होनें बताया कि बच्चो के लिये म्यूजिकल एवं खेल के लिये कुछ सामानो को क्रय किया गया है। यह भी बताया कि विद्यालय में फर्नीचर की कमी है। अब तक विद्यालय कक्षा 6 तक संचालित किये जा रहें हैं। कक्षा 7 की स्वीकृति के लिये विभाग में आवेदन किया गया हैं। उन्होने बताया कि कुल 16 रिक्त पदो में से 5 अध्यापक ही नियुक्त है। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय की साफ-सफाई कराते हुये रंगाई-पुताई करायी जाय। उन्होने कहा कि बच्चो के लिये स्पोर्ट व अन्य कार्यो से जोड़ा जाय ताकि उनका रूझान खेल के साथ-साथ पढ़ाई में लग सके। प्राचार्य की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा शौचालय निर्माण के लिये मुख्य विकास अधिकारी से कहा गया। उन्होने कहा कि अध्यापक व अन्य स्टाफ के संविदा पर रखने हेतु अपने हेड क्वाटर से स्वीकृति प्राप्त कर अध्यापको की तैनाती कराये। ताकि बच्चो की पढ़ाई बाधित न हो।
Related Articles
मिर्जापुर: शराब पीने के बाद बिगड़ी दो युवकों की तबीयत, मौत
Post Views: 2,768 मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रविवार को जहरीली शराब पीने के बाद दो लोगों की तबीयत बिगड़ गईा दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि शराब के ठेके से खरीदकर शराब का सेवन किया था, जिसके […]
मिर्जापुर में बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा, भाई-बहन की मौके पर मौत
Post Views: 2,700 यूपी के मिर्जापुर जिले में गुरुवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक से जा रहे दो भाई-बहन को पड़री थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने […]
नगर पालिका परिषदका निरीक्षण
Post Views: 452 लापरवाही बरतनेपर तीन के विरुद्ध काररवाईका निर्देश मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवर को नगर पालिका परिषद लाल डिग्गी व घंटाघर में पहुॅचकर प्रत्येक कर्मचारियो के पटलवार कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ईओ ओम प्रकाश के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। […]