पटना

बिहारशरीफ: डीएम ने घोड़ाकटोरा गंगाजल उद्धव योजना के निर्माण कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण


हर हाल में 30 अगस्त तक परियोजना के ट्रायल करने का डीएम ने दिया निर्देश

बिहारशरीफ (आससे)। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गिरियक प्रखंड के घोड़ा कटोरा में गंगाजल उद्वह योजना के तहत निर्माणाधीन कृत्रिम जलाशय के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को लगातार कार्यस्थल पर बने रहते हुए कार्य की प्रगति में तेजी लाने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने कार्य एजेंसी को समयसीमा के अंदर कार्य  को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का पहला ट्रायल हर हाल में 30 अगस्त तक पूरा करना है।

इस मौके पर एजेंसी ने बताया हर संभव समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने का प्रयास जारी है। इस कार्य को देखरेख के साथ लगातार कार्यों की समीक्षा करने का दिशा निर्देश दिए ताकि इस प्रोजेक्ट को समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरा कर मुख्यमंत्री के सपनों को साकार किया जा सके। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता सहित संवेदक प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।