केके शैलजा रिटायर्ड शिक्षिका हैं. उन्होंने केरल में कोरोना महामारी को प्रारंभिक दौर में रोकने के लिए कई प्रशंसनीय कार्य किए हैं. इससे पहले वह राज्य में निपाह वायरस से निपटने के लिए भी अहम रणनीति पर काम कर चुकी हैं. केरल में निपाह वायरस दो बार देखने को मिला था. पहले 2018 में और फिर 2019 में भी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रीति सुदन ने भी केके शैलजा की ओर से केरल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाई गई रणनीति की प्रशंसा करते हुए अन्य राज्यों से भी उनके द्वारा उठाए गए कदमों को अपनाने का सुझाव दिया था.
केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार का 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा. यह समारोह दोपहर में साढ़े तीन बजे होगा. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री विजयन समेत 21 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.