Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE 12th : शिक्षा मंत्री ने 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षा को लेकर राज्यों से मांगे सुझाव


  1. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी. इस बैठक के दौरान कोविड महामारी से लेकर ऑनलाइन शिक्षा व 12वीं की परीक्षा को लेकर चर्चा हुई. हालांकि 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सुझाव मांगे हैं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में सोमवार को सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया था. इस मीटिंग के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कोविड स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा, सभी राज्यों की तैयारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनईपी 2020 के कार्यान्वयन जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान 12वीं की परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. उम्मीद है कि जल्द ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर फैसला लिया जाएगा.

12वीं की परीक्षा को लेकर राज्यों से मांगे गए सुझाव

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि सीबीएसई, आईसीएस और विभिन्य राज्यों की 12वीं की परीक्षा को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई थी. केंद्र सरकार ने 12वीं की परीक्षा को लेकर विभिन्न राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों से सुझाव मांगे गए हैं.

बता दें कि सीबीएस द्वारा पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि एक जून या इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसी के बाद लंबित 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा.

स्टूडेंट्स और पैरेंट्स कर रहे 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की भयंकर रफ्तार को देखते हुए 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही रद्द की जा चुकी हैं और स्टूडेंट्स के मूल्यांकन नीति का भी ऐलान कर दिया गया है. वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स भी लगातार मांग कर रहे हैं कि महमारी को देखते हुए 10वीं की तरह 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द की जानी चाहिएं और स्टूडेंट्स का मूल्यांकन इंटरनल असेसमेंट के आधार पर किया जाना चाहिए. बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कराने को लेकर स्टूडेंट्स द्वारा ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया जा रहा है.