वाराणसी

कैंट स्टेशनके पार्सल घरमें वाणिज्य कर का छापा


वाणिज्यकर विभाग ने अभियान चलाकर दलालों के विरोध के बीच शुक्रवार को कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में छापेमारी कर २२५ नग माल को पकड़ा है। जिसकी कीमत करीब २५ लाख रुपए बतायी जा रही है। सभी माल दिल्ली से बिना बिल-बाउचर के मंगाया गया था। विभाग के अफसरों ने जब्त किए गए माल को पिकअप पर लादकर कार्यालय ले आए। वाणिज्यकर विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर दलालों की मिलीभगत से करचोरी का खेल चल रहा है। दिल्ली और कोलकाता से बड़े पैमाने पर बिना बिल-बाउचर के माल को मंगाकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए सचल दल की चार टीम बनायी गयी। टीम का कमान वाणिज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर एसआईबी एमके शुक्ला के हाथ में थी। टीम शुक्रवार की सुबह नौ बजे कैंट स्टेशन के बाहर आ धमकी और चारों तरफ घेराबंदी करके दलालों के चंगुल से करीब २२५ नग माल को पकड़ा। दलालों ने काफी विरोध भी किया लेकिन रेलवे विजिलेंस के इस्पेक्टर धनंजय सिंह के सहयोग से विभाग के अफसरों ने बल का प्रयोग करते हुए दलालों को दूर भगा दिया। इसके बाद भी कई दलाल माल को लेने की कोशिश में लगे रहे। एडिशनल कमिश्नर एसआईबी एमके शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए माल में रेडीमेड गारमेंट, हार्डवेयर, ज्वेलरी शामिल है जिसकी कीमत करीब २५ लाख रुपए आंकी गयी है। श्री शुक्ला के मुताबिक सभी माल बिना बिल बाउचर के मंगाया गया था। इसके अलावा मौके ८० नग मखाना व ४० नग सुपाड़ी भी मिला लेकिन उसके ई-वे बिल दिखाने पर उसे छोड़ दिया गया। दिल्ली से बिना बिल बाउचर के माल मंगाया था उसका कोई ई-वे बिल नहीं था। पकड़े गए सभी माल को पिकअप पर लादकर कार्यालय ले आया गया है। टीम में ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार, दीनानाथ, सचल दल के सत्यप्रकाश, वीके सरोज समेत कई अधिकारी शामिल थे।