वाराणसी

अहरौरा हत्याकांड : हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस!


हिस्ट्रीशीटर शुभम केशरी समेत दो का मामला वाराणसी स्थानान्तरित
हिस्ट्रीशटर शुभम केसरी और उसके साथी रवि पाण्डेय हत्याकांड में कोतवाली पुलिस हत्यारों के करीब पहुंच गयी है। वहीं मीरजापुर के अहरौरा थाने में दर्ज मुकदमे को वाराणसी कोतवाली थाने को स्थानान्तरित कर दिया है। इस मामले में दोनों के खिलाफ कोतवाली और भेलूपुर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना की विवेचना कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपी गयी है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है। मृतकों के मोबाइल नम्बरों की काल डिटेल निकाली गयी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलादीनानाथ निवासी शुभम केसरी कोतवाली थाने का टापटेन अपराधी था उसके खिलाफ कोतवाली समेत कई थाने में कुल ११ संगीन मुकदमे दर्ज है। वह हाल ही में जेल से पैरोल पर छुटकर घर आया था। गत चार जनवरी को अपने साथी रवि पाण्डेय के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। रवि पाण्डेय भेलूपुर थना क्षेत्र के महमूरगंज का निवासी था। शुभम केसरी के घर न लौटने पर उसके भाई ने पांच जनवरी को कोतवाली थाने में जबकि वही रवि पाण्डेय की भी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार वाले भेलूपुर थाने में दर्ज करायी थी। गत शुक्रवार को मीरजापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के छात्रों ग्राम सभा के हनुमान घाटी में हत्याकर फेका गया। शुभम केसरी और रवि पाण्डेय का अधजला शव अहरौरा थाना प्रभारी राजेश चौबे को मिला था। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को दी। एसपी के निर्देश तत्काल अहरौरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। अहरौरा पुलिस ने घटना के दूसरे दिन शवों को शिनाख्त होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जांच पड़ताल में अहरौरा पुलिस को पता चला कि दोनों के खिलाफ वाराणसी के थाने में गुमशुदगी दर्ज है। इस पर अहरौरा थाना प्रभारी ने उक्त मुकदमे को कोतवाली थाने स्थानान्तरित कर दिया। पुलिस सूत्रों की माने तो इस घटना के बावत कोतवाली पुलिस ने चन्दौली के पड़ाव इलाके में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है लेकिन हत्यारे वाराणसी के रहने वाले है जो पुरानी अदावत और लूट, रंगदारी के रुपये की लेन-देन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतकों के परिजनों से भी इस घटना के बावत जानकारी ली है। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस टीम गठित कर दी गयी है। हत्यारों की सुरागरसी कर उनके ठीकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।