- नई दिल्ली. कैबिनेट और CCEA की बैठक में गन्ने की सरकारी खरीद की कीमत (FRP) में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. गन्ने की FRP (fair & remunerative price) में करीब 5 रु प्रति क्विंटल बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है. चीनी मिलों का मानना है कि FRP बढ़ने से चीनी की MSP और एथेनॉल की कीमत बढ़ाने का रास्ता साफ होगा.
शुगर इंडस्ट्री के मुताबिक, अगर 5 रु प्रति क्विंटल FRP बढ़ती है तो ये बिल्कलु संतुलित फैसला होगा. पिछले साल FRP में 10 रु प्रति क्विटंल की बढ़ोतरी की गई थी. अभी गन्ने की FRP 285 रु प्रति क्विंटल है.
पंजाब सरकार का किसानों को भरोसा
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे किसानों को भरोसा दिया कि इस नकदी फसल का मूल्य बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. मुख्यमंत्री ने यहां किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) में 35 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया.