Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोनाका कहर जारी


24 घंटे में सामने आये 24,492 नये मामले

नयी दिल्ली । देश के पांच राज्यों, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आये नये मामलों में से 79.73 प्रतिशत नये मामले इन प्रदेशों में दर्ज किये गये हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 24,492 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 131 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 15,051 दैनिक नये मामले  दर्ज किये गये हैं। इसके बाद पंजाब में 1,818, केरल में 1,054 नये मामले सामने आये हैं। मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में दैनिक आधार पर कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोरोना के कुल सक्रिय मामले (केसलोड) 2,23,432 लाख हैं।   इस समय सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.96 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 131 लोगों की मौत हुईं है। मंत्रालय के अनुसार मौत के नये मामले 82.44 प्रतिशत सात राज्यों से संबंधित हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48 मरीजों की मौत हुईं। इसके बाद पंजाब में 27 और केरल में 11 लोगों की मौत हुई है।