Latest News राजस्थान

 कोरोना के खिलाफ लड़ाई देश को एकजुटता की जरूरत- राज्यवर्धन सिंह राठौर


पूरा देश एक होकर कोरोना से लड़ रहा है और युद्ध, आपदा जैसी परिस्थितियों का सामना करने के लिए राष्ट्र को ऐसी ही एकजुटता की ज़रूरत होती है. ये ऐसा वक्त है, जब दलीय राजनीति, वैचारिक या संप्रदाय का मतभेद सबकुछ परे रखकर सबका साथ आना ज़रूरी है. ऐसी मिसाल एक बार नहीं, बल्कि कई बार देश के सामने आ चुकी है. 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत और पाकिस्तान के बीच जब युद्ध हुआ था तो श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को सरकार के हर फैसले का पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की थी. ये दुर्भाग्य की बात है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे कांग्रेस के शीर्ष परिवार के नेता आपदा से निपटने में देश का साथ देने की बजाय राजनीतिक बयान दे रहे हैं.कोरोना के खिलाफ देश की जंग में सबसे कारगर हथियार है वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण. हम सबके लिए ये गर्व की बात है कि हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक कर वैक्सीन बनाई. केंद्र और राज्यों की सरकारों ने, डॉक्टर्स ने, मीडिया ने, सामाजिक संगठनों ने और आम लोगों ने भी टीकाकरण को लेकर जनता में जागरुकता लाने में भूमिका निभाई है.