Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना को काबू करने के लिए टीकाकरण अभियान जारी, राज्यों के पास अभी भी 2.98 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध


देशभर में कोरोना माहमारी का प्रकोप जारी है। वहीं इस संक्रमण को काबू करने के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। इस बीच सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के पास कोरोना वायरस के 2.98 करोड़ से अधिक यानी दो करोड़ 98 लाख 77 हजार 936 टीके अभी भी उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने बताया कि अभी तक केंन्द्र ने 29.35 करोड़ से अधिक अर्थात 29,35,04,820 कोरोना वायरस के टीके राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को उपलब्ध कराये हैं जिनमें से आज सुबह तक के आंकड़ के मुताबिक अपव्यय सहित 26,36,26,884 टीके इस्तेमाल किये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा, ” केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। इसके अलावा सरकार राज्यों/केंद, शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी उन्हें प्रदान कर रही है। जांच, ट्रैक और उपचार के साथ-साथ टीकाकरण महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की व्यापक रणनीति का एक मजबूत आधार है।