Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कोरोना : बूस्टर हथियार, अमेरिका ने दी ‘मिक्स एंड मैच’ वैक्सीन को मंजूरी


  • कोरोना महामारी से बचाव के लिए विश्वभर में टीकाकरण बड़ी जोरो शोरो से जारी है, वहीं अमेरिका ने कोरोना के बूस्टर डोज के लिए ‘मिक्स एंड मैच’ वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। दरअसल, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 बूस्टर खुराक को अधिकृत किया है, और वर्तमान में उपलब्ध स्वीकृत कोविड-19 टीकों के लिए ‘मिक्स एंड मैच’ बूस्टर खुराक को मंजूरी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने बुधवार को मॉडर्न कोविड-19 वैक्सीन की एकल बूस्टर खुराक के उपयोग को प्राइमरी डोज के कम से कम 6 महीने के बाद 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए और 18 से 64 वर्ष की आयु के कोविड के उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए अधिकृत किया।