Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘अब वकील बहस के समय हटा सकेंगे मास्क,’ सुप्रीम कोर्ट


  • सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में गुरुवार से दोबारा फिजिकल सुनवाई (Physical Hearing) या व्यक्तिगत उपस्थिति में सुनवाई की शुरुआत हो गई है. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना (NV Ramana) के इस फैसले पर वकीलों ने खुशी जाहिर की है. इसी बीच जस्टिस अब्दुल नजीर ने बधाई देते हुए कहा, वकील जिरह के समय मास्क हटा सकते है, इसकी इज्ज़त हम दे रहे हैं. वहीं दुष्यंत दवे का कहते हैं कि युवा वकीलों में बहुत खुशी है, बार के सदस्य बहुत खुश है. युवा वकीलों ने बहुत कुछ झेला है. वहीं वरिष्ठ वकीलों को इतनी दिक्कत नहीं हुई. जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक वरिष्ठ वकीलों ने जिरह किया.

सीजेआई ने कहा है कि फिजिकल सुनवाई दिवाली के बाद बड़े स्तर पर शुरू हो जाएगी. एक दिन पहले ही कई वरिष्ठ वकीलों ने फिजिकल सुनवाई का विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन ने मुख्य न्यायाधीश से दोबारा फिजिकल हियरिंग शुरू करने की अपील की थी. इसके लिए वकीलों ने कोविड-19 के कम होते मामलों का हवाला दिया था. कोरोना की वजह से अभी तक सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल और हाइब्रिड सुनवाई हो रही थी, आज से सुप्रीम कोर्ट में पूरी तरह से फिजिकल सुनवाई शुरू हुई है.