Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना महामारी को थामने के लिए श्रीलंका ने यात्रा प्रतिबंधों को बढ़ाया,


  1. श्रीलंकाई अधिकारियों ने कहा है कि शुरू में 21 मई को लगाए गए पूरे द्वीप में यात्रा प्रतिबंध को अब सात जून तक बढ़ाया जाएगा जिससे कोरोनावायरस को और ज्यादा फैलने से रोका जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्रा प्रतिबंध पहले 28 मई को हटने वाला था।

राजमार्ग मंत्री जॉनसटन फर्नांडो ने सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि प्रतिबंध 7 जून तक जारी रहेगा, लेकिन 25 मई, 31 मई और 4 जून को इसमें ढील दी जाएगी, जिससे हर घर के एक व्यक्ति को अपने निकटतम किराना स्टोर पर जाने और आवश्यक वस्तुएं स्टॉक करने की अनुमति मिल सके।

उन्होंने कहा कि किसी को भी वाहनों में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो लोग अपना घर छोड़ रहे हैं उन्हें अपना स्टॉक खरीदना चाहिए और जल्दी घर लौटना चाहिए। मंत्री ने कहा, ” जो लोग फार्मेसियों का दौरा करना चाहते हैं, उन्हें अनुमति दी जाएगी। निर्यात गतिविधियां प्रतिबंधित अवधि के दौरान जारी रहेंगी।” स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सिफारिश पर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।