News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना: मुआवजे देने से इनकार पर राहुल बोले- पहले इलाज की कमी, अब ऊपर से सरकार की क्रूरता!


  • देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से जान गंवाने वालों पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में कहा कि उनके परिजनों को 4-4 लाख रूपये का मुआवजा नहीं दिया सकता है। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के जवाब को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “जीवन की क़ीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवज़ा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार ये भी करने को तैयार नहीं। कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की क्रूरता!”