News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली वाराणसी

कोरोना से संक्रमित पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा का निधन, दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती


  1. कोरोनावायरस ने कहर बरपाया हुआ है. इस बीच पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राजन मिश्रा का कोरोना और कार्डियक अरेस्ट के चलते रविवार शाम को निधन हो गया. वह जाने-माने शास्त्रीय गायक थे. बताया जा रहा है कि राजन मिश्रा को हृदय में समस्या होने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

पद्म भूषण विश्व मोहन भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अविश्वसनीय चौंकाने वाली खबर… पं. राजन मिश्रा ने कोरोना और कार्डियक अरेस्ट में दम तोड़ दिया.. भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. एक सच्चा दोस्त खो दिया. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज देश का गौरव, पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राज मिश्रा (राजन साजन मिश्रा से प्रसिद्ध) हम ने खो दिया. कोरोना से वह संक्रमित थे. लाख कोशिश के बावजूद दिल्ली में उनको ICU में बेड नहीं मिला. मन बहुत व्यथित है. विनम्र श्रद्धांजलि.’