Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

कोविड के मामले बेकाबू, योगी सरकार ने शुरू किया ऑक्सीजन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप


  1. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहा हैं. सूबे में कोरोना के मामले बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को यूपी में कोरोना के 37238 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 199 लोगों की मौत भी हो गई.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत का मामला सामने आया है. इस बीच योगी सरकार ने ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम ऑक्सीजन ट्रैकिंग सिस्टम का ऐप लागू किया है जिससे अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन टैंकर तक की मॉनिटरिंग होगी.

गाजियाबाद ने बनाई टीम

कोरोना संकट के बीच बेड्स की किल्लत के मद्देनजर गाजियाबाद प्रशासन ने टीम बनाई है जो यह पता लगाएगी कि कहीं अस्पतालों में कम बीमार लोगों ने बेड्स पर कब्जा तो नहीं जमा रखा है. वरिष्ठ अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसे मामलों का पता लगाएं और ऐसे मामलों की स्टेटस रिपोर्ट दें.